वर्णो के अनुसार सुबह का स्वप्न देखना

इस धरती पर कोई भी इंसान ऐसा नहीं जो स्वप्न के बारे में नहीं सोचा होगा या नहीं देखा होगा. फलस्वरुप कई सपने ऐसे देखते है. जो अतीत में घटित हो चूका है या कई सपने ऐसे देखते जो इर्द-गिर्द घटित होते है. शास्त्र गीता में भगवन कहते है. स्वप्न जो हम भले-बुरे या जन्मोउपरांत काम सोपा जाता है तो उसे पूरा करने के लिए ही स्वप्न मिलता है या देखते है. इससे भाग्य रेखा, विवाह रेखा व हस्तरेखा पर भी प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष के अनुसार रात में देखे गए सपने का एक ख़ास संकेत , फल होता है। समय-समय के अनुसार स्वपन का फल अलग-अलग समय पर देखे गए है. मत्स्य पुराण के अनुसार : रात में चार पहर होते है. रात के प्रथम पहर में देखे गए स्वप्न का फल एक वर्ष में मिलता है, दुसरे पहर का छः माह में, तीसरा पहर का तीन माह में , चौथा पहर का एक माह में ही मिलाता है. सूर्य-उदय की बेला में देखे गए स्वपन का फल दस दिनों में प्राप्त होता है.
अक्षर
इ,उ ऊ,औ और ऐ
झ,ट,ठ,ड

वर्णो के अनुसार सुबह का स्वप्न देखना वर्णो के अनुसार सुबह का स्वप्न देखना Reviewed by dheeraj on 03:17 Rating: 5

1 comment:

  1. Casino Games at Borgata
    At Borgata Hotel Casino & Spa, you 강원랜드 can always find some 이스포츠 of the most amazing slots. 스포츠 무료중계 From classics like Caribbean Roulette to blackjack, 바카라 필승법 Borgata is 모모벳 one of

    ReplyDelete

Google Adsense